मुंबई । बालीवुड अभिनेता बॉबी देओल के परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है। बॉबी देओल की सास और उनकी पत्नी तान्या की मां मर्लिन आहुजा का निधन हो गया है। उनके जाने से परिवार के सदस्य गम में डूबे नजर आ रहे हैं। वह 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गईं। आखिरकार बीते रविवार उन्होंने जिंदगी की आखिरी सांस ली। मर्लिन के पति और देश के फेमस बैंकर देवेंद्र आहूजा का पहले ही निधन हो चुका था। बता दें, बॉबी देओल के भाई और एक्टर ने शनिवार को अपनी ब्लॉक बस्टर फिल्म गदर-2 की सक्सेस पार्टी रखी थी। इसके एक दिन बाद रविवार को बॉबी देओल की सास दुनिया को अलविदा कह गईं।बताया जा रहा कि मर्लिन आहुजा को उम्र संबंधी शिकायतें थीं और वह काफी समय से बीमार चल रही थीं।
बॉबी देओल की सासू मां का निधन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय