देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना इजाफा हो रहा है। राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है। इस वजह से विपक्षी पार्टियां विरोध प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग कर रही हैं। अब पेट्रोल की कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता ने बॉलीवुड एक्टर्स पर हमला बोला है। महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पर निशाना साधा और पूछा कि आखिर वे अब क्यों नहीं पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्वीट कर रहे हैं?
हाल ही में महाराष्ट्र में कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए नाना पटोले ने कहा, ''ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑइल की ज्यादा कीमतों के बावजूद भी मनमोहन सिंह जी ने प्रधानमंत्री रहने हुए तेल की कीमतें कम रखीं। अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने उस समय ट्वीट किए कि तेल (पेट्रोल) 5-10 रुपये में बेचा जाए। अब जिस तरीके से मोदी सरकार तेल की कीमतों में इजाफा कर रही है, क्यों अब वे इस पर ट्वीट नहीं कर रहे हैं?''
उन्होंने आगे पूछा कि क्या आप (अमिताभ-अक्षय) मोदी सरकार के दबाव में हैं? जो लोग उन लोगों के लिए नहीं बोलते हैं जो उन्हें देखने के लिए टिकट खरीदते हैं, उनकी फिल्में महाराष्ट्र में नहीं देखी जाएंगी और न ही शूटिंग होगी। यह कोई धमकी नहीं है। यह लोकतंत्र को लेकर ही है। आप लोगों के आइडल हैं और उनके प्रति जवाबदेही रखते हैं।
बीजेपी ने बॉलीवुड एक्टर्स का समर्थन किया है। पटोले के ट्वीट्स पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि दोनों बॉलीवुड अभिनेताओं को पूरा समर्थन है। देश अमिताभ और अक्षय कुमार के साथ पूरी तरह से खड़ा हुआ है। कदम ने कहा, ''कांग्रेस नेता एक्टर्स को धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वे फिल्मों की महाराष्ट्र में शूटिंग नहीं होने देंगे। अमिताभ बच्चन ने कौन सा क्राइम किया है? उन्होंने सिर्फ देश के पक्ष में ही ट्वीट किया है।''
लगातार दसवें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी के चलते राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई है। कंपनियों की जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत में 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 32 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। इसके अलावा ब्रांडेड पेट्रोल, जिस पर अधिक टैक्स लगाया जाता है, की कीमत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है। कीमतों में गुरुवार को बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 89.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.27 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 96.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.32 रुपये प्रति लीटर हो गई।