राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। राज्य में मंगलवार को एक कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। कार और ट्रक के टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना तब हुई जब परिवार अजमेर से उदयपुर जा रहा था।
उदयपुर थाने के प्रभारी शिवराज ने बताया कि टायर फटने के कारण कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
मृतकों की पहचान राधेश्याम, उनकी पत्नी शकुंतला, उनके बेटे मनीष और उनकी पत्नी यशिका के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक नाबालिग लड़की और कार चालक घायल हो गए।