बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र में बोकारो-रामगढ़ हाईवे के किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम को चोर उखाड़ कर ले भागे। एटीएम में एक दिन पहले ही 14 लाख रुपये डाले गए थे।
एटीएम की देखरेख करने वाली कंपनी के सुपरवाइजर अजीत कुमार मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की है। बैंक ऑफ इंडिया की कमलापुर शाखा के बाहर यह एटीएम लगी थी। यहां गार्ड की व्यवस्था बैंक ने नहीं की थी।
जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देते समय बदमाशों ने बैंक से लेकर एटीएम तक लगे बिजली तार को काट दिया था।
सोमवार सुबह बैंक के ऊपर रहने वाले एक युवक ने कुछ नकाबपोश युवकों को भागते हुए देखा तो उसने शाखा प्रबंधक को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पदाधिकारी, बैंक मैनेजर व अन्य कर्मी यहां पहुंचे।
बता दें कि जनवरी में बोकारो-रामगढ़ हाईवे के किनारे पेटरवार थाना क्षेत्र में एचडीएफसी बैंक की एटीएम भी लेकर अपराधी भाग गए थे। पेटरवार की घटना का पुलिस अभी तक पर्दाफाश नहीं कर सकी है।