भोपाल ।   आज शिक्षक दिवस है। इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह राजधानी के प्रशासन अकादमी में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल इस समारोह में शामिल हैं। राज्यपाल सुबह करीब सवा ग्यारह बजे प्रशासन अकादमी पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार कर रहे हैं। इस समारोह में प्रदेश के 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पिछले साल के दो राष्ट्रीय शिक्षक भी सम्मानित होंगे।

प्रेरणा देने का काम करें शिक्षक - इंदर परमार

कार्यक्रम के दौरान स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि शिक्षकों की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है। हमारे देश में गुरु परंपरा कायम है । ईश्वर से से भी ऊपर शिक्षक का स्थान है। शिक्षक प्रेरणा देने का काम करें ।