नई दिल्ली । खुदरा क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने अपनी भारतीय ई-कॉमर्स सहायक फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। वॉलमार्ट ने 31 जुलाई, 2023 तक छह महीने में अपने गैर-नियंत्रित हितधारकों से शेयर हासिल करने के लिए 3.5 अरब डालर (लगभग 28,953 करोड़ रुपए) का भुगतान किया है। खुदरा कंपनी ने अमेरिकी शेयर बाजार (यूएस एसईसी) को दी जानकारी में कहा कि इसके अलावा इन छह महीनों के दौरान कंपनी को उसकी बहुलांश हिस्सेदारी वाली सहायक कंपनी फोनपे के लिए इक्विटी वित्तपोषण के नए चरण से 70 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए। वॉलमार्ट ने बताया कि छह महीनों के दौरान कंपनी ने फ्लिपकार्ट के कुछ गैर-नियंत्रित हितधारकों से शेयर हासिल करने और फोनपे के पूर्व गैर-नियंत्रित हितधारकों की देनदारी का निपटान करने के लिए 3.5 अरब डॉलर का वॉलमार्ट किया। कुछ रिपोर्ट के अनुसार इस सौदे के बाद भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट की हिस्सेदारी बढ़कर 80.5 प्रतिशत हो जाएगी। फोनपे एक डिजिटल भुगतान कंपनी है, जिससे वॉलमार्ट की बहुलांश हिस्सेदारी है।
वॉलमार्ट ने 3.5 अरब डॉलर से फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई
आपके विचार
पाठको की राय