नई दिल्ली । त्योहारी सीजन में मांग बढ़ते ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। सोने और चांदी के दाम 120-120 रुपए बढ़त के साथ खुले। इसके बाद बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,743 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई, जबकि 24 कैरेट वाला सोना 59,720 रुपए प्रति दस ग्राम होगा। वहीं चांदी का भाव 120 रुपए की बढ़त के साथ 75,090 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गया। वहीं मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 59,530 रुपए पर कारोबार करने लगा, जबकि चांदी की कीमत 126 रुपए बढ़कर 75,215 रुपए प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही थी। राजधानी दिल्ली में बढ़त के बाद 22 कैरेट सोना 54,560 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत बढ़कर 59,520 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत यहां 74,810 रुपए प्रति किग्रा चल रही है। उधर मुंबई में सोने (22 कैरेट) 54,652 रुपए तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,620 रुपए प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है, जबकि एक किलो चांदी की कीमत यहां 74,940 रुपए हो गई है। कोलकाता में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 54,578 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जबकि 24 कैरेट वाले सोने का भाव 59,540 रुपए हो गया है। वहीं कोलकाता में चांदी 74,840 रुपए प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है, जबकि चेन्नई में 22 कैरेट वाले सोने का भाव 54,817 रुपए तो 24 कैरेट वाला सोना 59,800 रुपए प्रति दस ग्राम में मिल रहा है। जबकि चांदी की कीमत यहां 75,160 रुपए प्रति किग्रा हो गई है।
सोना और चांदी की कीमतों में तेजी
आपके विचार
पाठको की राय