टीकमगढ़ । टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर में पारिवारिक विवाद के चलते पति पत्नी ने अपने लड़के की हत्या कर दी। उसके बाद मां बाप ने स्वयं आत्महत्या कर ली। रविवार को पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केसरीगंज में आनंद उर्फ चौकी रैकवार उम्र 30 वर्ष और उसकी पत्नी राखी 28 वर्ष ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके पास ही बेटे मनीष उम्र 4 वर्ष का शव खाट पर पड़ा हुआ था।
जांच में पुलिस को आशंका है कि पति-पत्नी ने अपने लड़के मनीष की कपड़े से गला घोट कर हत्या की होगी। उसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गए। आनंद शनिवार को ही अपनी पत्नी को मायके से लेकर लौटा था। पुलिस का मानना है, कि पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा। उसके बाद यह घटना हुई है। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रख लिया है। ताकि उनके परिजन आकर शव ले लें। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
4 साल के मासूम की हत्या कर माता-पिता ने लगाई फांसी
आपके विचार
पाठको की राय