उज्जैन । ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से भादौ मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। भगवान महाकाल भक्तों को एक साथ नौ रूपों में दर्शन देंगे। शाम चार बजे शाही ठाठ-बाट के साथ सवारी शुरू होगी। श्रावण-भादौ मास के क्रम में शाही सवारी 11 सितंबर को निकलेगी। इस सवारी का पारंपरिक मार्ग करीब सात किलोमीटर लंबा है। इस दिन सवारी करीब छह घंटे नगर भ्रमण करेगी।
अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिव तांडव, नंदी पर उमा-महेश, रथ पर होलकर, घटाटोप, जटाशंकर, रुद्रेश्वर व चंद्रशेखर स्वरूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। पूजन पश्चात सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, ढाबारोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होते हुए शाम 7.30 बजे पुन: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।