नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 85.55 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है व ब्रेंट क्रू़ड 88.55 डॉलर प्रति बैरल है। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। भारत में अब हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन होता है। जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद होता था।
नये रेट के बाद हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 64 पैसे और डीजल 57 पैसे महंगा और बिहार में पेट्रोल 39 पैसे व डीजल 37 पैसे महंगा बिक रहा है। महाराष्ट्र, पंजाब व पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल महंगे हो गये हैं जबकि यूपी में पेट्रोल 57 पैसे और डीजल 56 पैसे सस्ता मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल 34 और डीजल 33 पैसे सस्ता है। झारखंड, गुजरात और आंध्र प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर, नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये लीटर है। गाजियाबाद में 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल में पेट्रोल-डीजल महंगे, यूपी में हुए सस्ते
आपके विचार
पाठको की राय