कोलकाता । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि गुजरात के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच से दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश मिल सकेगा। एक साल बाद दर्शकों को स्टेडियम में देखकर हमें खुशी होगी। गांगुली ने साथ ही कहा कि यह क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है हालांकि अप्रैल में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र में दर्शकों की वापसी होगी या नहीं, इसे लेकर अभी फैसला नहीं किया गया है। आईपीएल के 14वें सीजन के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसके लिए अंतिम सूची में शामिल 292 खिलाड़ियों में से 61 का चयन होगा। गांगुली ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए गुलाबी गेंद से टेस्ट आयोजन को एक अच्छा प्रयास बताया है। उन्होंने कहा कि सीरीज में एक दिन-रात्रि मैच होना अच्छी बात है। इससे टेस्ट क्रिकेट को लेकर रुचि बरकरार रहेगी। उन्होंने साथ ही कहा कि हर पीढ़ी बदलाव के दौर से गुजरती है। टेस्ट क्रिकेट के लिए गुलाबी गेंद यही बदलाव है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट को बनाये रखने के लिए ऐसी कोशिशें होना जरूरी है. भारत और इंग्लैंड के बीच भी चार टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नए बने मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से खेला जाएगा। इस डे-नाइट टेस्ट में प्रशंसकों को स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा। यह भारत में गुलाबी गेंद से होने वाला दूसरा टेस्ट होगा। इससे पहले साल 2019 में कोलकाता में दिन-रात्रि टेस्ट हुआ है।