ग्वालियर । पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गजब की प्रतिक्रिया दी है। मंत्री तोमर ने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर सब्जी मंडी जा रहे हो तो मोटर साइकिल और फोर व्हीलर की क्या जरूरत है। पैदल जाएं। इससे स्वास्थ्य ठीक रहेगा, पेट्रोल बचेगा और पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होगा। यह संदेश हम सबको अपने जीवन में उतारना है। मंत्री से जब पूछा गया कि...पेट्रोल-डीजल के रेट कम कैसे होंगे, क्या उसके लिए प्रयास नहीं होना चाहिए? तो मंत्री ने कहा कि वो एक अलग व्यवस्था है। पेट्रोल का पैसा किसी व्यक्ति विशेष की जेब में नहीं जा रहा, पैसा तो जनता की जेब में ही जा रहा है। पेट्रोल से अगर कुछ रुपये टैक्स के रूप में आते हैं तो हास्पीटल व अन्य जनसेवा में जा जाते हैं। यह पैसा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के इलाज में खर्च होता है। उनकी शिक्षा पर खर्च होता है, सड़कों पर खर्च होता है। यह पैसा अगर किसी व्यक्ति विशेष की जेब में जा रहा हो, तो मैं कल ही इसका विरोध करूंगा।