भोपाल । क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्थान, गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न गतिविधियों द्वारा जन-समुदाय में नेत्रदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के प्रयास किए गए। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में देश में कार्नियल अंधत्व की संख्या बहुत अधिक है। मृत्यु के बाद नेत्रदान के प्रति जन-समुदाय में जागरूकता कम है, जिससे जरूरतमंद मरीज लाभान्वित नहीं हो पाते हैं।

नेत्रदान पखवाड़े के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों के व्याख्यान भी आयोजित किए गए। अंधत्व की रोकथाम, कार्नियल प्रिजर्वेशन, नेत्रों की नियमित जाँच आदि विषय पर उपयोगी जानकारी दी गई। पखवाड़े में विद्यार्थियों के लिए नारा, पोस्टर प्रतियोगिताएँ भी हुईं। मृत्यु के बाद नेत्रदान करने के लिए नागरिकों से घोषणा-पत्र की पूर्ति के अभियान को गति देने का निर्णय नेत्र चिकित्सकों और संस्थान स्टाफ द्वारा लिया गया।