पेंड्रा में लगातार रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां शनिवार रात पिता पुत्र सहित चार लोग हादसे का शिकार हो गए। जिसमें पिता की मौत हो गई। वहीं पुत्र व अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनको इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
वहीं, जानकारी के अनुसार सभी लोग रायपुर के रहने वाले हैं और ये मध्यप्रदेश के अनूपपुर किसी कार्यक्रम में गए हुए थे। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने इनकी कार में टक्कर मार दी। वहीं, वारदात को अंजाम देने वाला चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। मामले में पेंड्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पेंड्रा थानाक्षेत्र में हुए इस सड़क हादसे की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।