
लॉस एंजेलिस । अमेरिकी गायक ब्लेक शेल्टन के प्रसंशकों को उनके ब्रेकअप की चिंता सताने लगी है। शेल्टन की माने तो उन्हें हर दिन ऐसे मैसेजेस और कमेंट्स आते हैं, जिसमें उनके फॉलोअर्स ग्वेन स्टेफनी संग उनके ब्रेकअप की बात कर रहे होते हैं। ये दोनों हाल ही में सुपर बाउल के एक विज्ञापन में नजर आए, जो जारी होने के बाद देखते ही देखते वायरल हो गई। शेल्टन ने बताया, "हर रोज जब मैं सोशल मीडिया या कहीं और देखता हूं, तो कोई न कोई यह सवाल पूछ ही लेता है कि 'यार, इस दुनिया में आखिर हो क्या रहा है। ग्वेन स्टेफनी और ब्लेक शेल्टन अब साथ नहीं रहे क्या।"' गायक ने आगे कहा कि सुपर बाउल का विज्ञापन उनके प्रशंसकों को छेड़ने का एक नया तरीका था। अक्टूबर, 2020 में अपनी सगाई का ऐलान करने से पहले इन्होंने आपस में एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया था। अब उनके प्रशंसकों के ऐसे मैसेजेस और कमेंटस आ रहे हैं, जिसमें वे अपने चहेते कलाकारों के बारे में जानने को उत्सुक है।