भोपाल । मध्य प्रदेश के आइएएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में जाने के लिए तैयार हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी, दीपाली रस्तोगी और करलिन खोंगवार देशमुख को अनुमति भी दे चुके हैं लेकिन अब तक तीनों को पदस्थापना नहीं मिली है। राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे के त्यागपत्र को स्वीकार करने को लेकर आठ सितंबर को निर्णय हो सकता है। हाई कोर्ट ने सामान्य प्रशासन विभाग को इस मामले में निर्णय लेने के लिए कहा है। बांगरे छतरपुर के लवकुश नगर के अनुविभागीय अधिकारी पद पर पदस्थ थीं। पदस्थापना का निर्णय केंद्र सरकार के स्तर पर होना है। जैसे ही इनके लिए पद चिह्नित हो जांएगे, तीनों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर सौंप दी जाएंगी। माना जा रहा है कि 15 सितंबर तक इसके आदेश हो सकते हैं।
अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए तैयार पर नहीं मिल रही पदस्थापना
आपके विचार
पाठको की राय