भोपाल । 1990 बैच के महानिदेशक एसडब्ल्यू नकवी के सेवानिवृत्त होने पर अतिरिक्त महानिदेशक विपिन माहेश्वरी को महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति के साथ नवीन पदस्थापना के आदेश जारी विशेष पुलिस महानिदेशक दूरसंचार का अतिरिक्त प्रभार मध्य प्रदेश गृह विभाग के अनुसार इसके साथ ही विपिन माहेश्वरी को विशेष पुलिस महानिदेशक दूरसंचार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि विपिन माहेश्वरी नवंबर में सेवानिवृत्त होंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी की पदोन्नति होगी इसके बाद 1990 बैच के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी को पदोन्नत किया जाएगा। जानकारी के अनुसार वे जुलाई 2024 में सेवानिवृत्त होंगे। उल्लेखनीय है कि विपिन माहेश्वरी मध्य प्रदेश पुलिस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों का दायित्व निर्वहन कर चुके हैं।
विपिन माहेश्वरी को किया पदोन्नत, विशेष महानिदेशक एसटीएफ होंगे
आपके विचार
पाठको की राय