पेद्दापल्ली । तेलंगाना के पेद्दापल्ली में एक बहन के लिए रक्षाबंधन का पर्व मातम में बदल गया। रक्षाबंधन के दिन भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद बहन ने भाई को आखिरी बार राखी बांधकर अंतिम विदाई दी। यह देखकर सभी की आंखें नम हो गईं।
पेद्दापल्ली से झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। यहां एक शख्स की मौत के बाद उसकी बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी तब सब देखकर रो पड़े। घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पेद्दापल्ली के गांव में रहने वाले चौधरी कनकैया नाम के शख्स को कथित तौर पर अचानक दिल का दौरा पड़ गया था, जिससे कनकैया की मौत हो गई। इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा परिवार सदमें में आ गया।
चौधरी कनकैया की छोटी बहन अपने भाई के शव के पास पहुंची और कलाई पर राखी बांधी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चौधरी की बहन गौरम्मा पुत्तेदु के साथ रिश्तेदार भी मौजूद हैं। घर में पसरे मातम के बीच चौधरी कनकैया की कलाई पर उनकी बहन ने रोते-बिलखते हुए राखी बांधकर अंतिम विदाई दी।
रक्षाबंधन के दिन भाई की हार्ट अटैक से मौत,बहन ने राखी बांध दी विदाई
आपके विचार
पाठको की राय