कोरबा, रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के अवसर पर कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पवित्र पर्व पूरे भारतवर्ष में अत्यंत खुशियों के साथ मनाया जाता है। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक यह रक्षा बंधन मेरे लिए और भी खास बनाता है। आज के दिन प्रतिवर्ष कोरबा विधानसभा क्षेत्र के हजारों बहनों के द्वारा मेरे कलाई पर रक्षा सूत्र पहनाया जाता है। यह मेरे जीवन के लिए यादगार तोहफा है।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर 31 अगस्त को प्रातः 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक नवनिर्मित श्रीराम दरबार मंदिर में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित है, वही इसी दिन 31 अगस्त को दोपहर 03 बजे से संध्या 05 बजे तक बालको इंदिरा मार्केट स्थित सांई मंगलम में तथा 01 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक दर्री क्षेत्र के एनटीपीसी गोपालपुर मार्ग में स्थित सिद्धि वाटिका में रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें क्षेत्र के सभी बहनों को आमंत्रित किया गया है।
रक्षाबंधन के पवित्र पर्व के अवसर पर कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने दी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं
आपके विचार
पाठको की राय