मुंबई । रिलायंस 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी पर जियो एयर फाइबर लॉन्च करेगा। यानी बिना वायर के फास्ट ब्रॉडबैंड मिलेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में ये ऐलान किया। जियो एयर फाइबर एक दिन में 1,50,000 कनेक्शन प्रोवाइड कर सकता है। ये फिजिकल फाइबर के जरिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने की तुलना में दस गुना तेज है। वहीं अंबानी ने एआई से जुड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि एआई हर जगह हर किसी के लिए होगा।
जियो के 45 करोड़ से ज्यादा यूजर
मुकेश अंबानी ने ये भी बताया कि जियो ने पिछले साल 1,19,791 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। वहीं अब जियो के 45 करोड़ से ज्यादा यूजर हो गए हैं। एक जियो यूजर एक महीने में औसतन (ऐवरेज डेटा कंजम्प्शन) 25 जीबी डेटा यूज कर रहा है यानी हर महीने 1,100 करोड़ जीबी टोटल डेटा इस्तेमाल हो रहा है। जियो को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था।
गणेश चतुर्थी पर जियो एयर फाइबर लॉन्च होगा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय