मेलबर्न । भारत की महिला टेनिस स्टार अंकिता रैना फिलिप आईलैंड ट्रॉफी के दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं। अंकिता ने पहले दौर में एलिसबेट्टा कोकिएरेटो को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराया। अंकिता ने फिलिप आईलैंड ट्रॉफी के इस मैच के पहले सेट मे पिछडऩे के बाद शानदार वापसी करते हुए 5-7 6-1 6-2 से जीत हासिल की है। दो घंटे 11 मिनट तक चले इस मुकाबले में जीत के साथ ही अंकिता की रैंकिंग भी बेहतर हुई है। वह 181 वें स्थान से 156वें रैंकिंग पर पहुंच गयी हैं। इससे पहले अंकिता डब्ल्यूटीए टूर पर यारा वैली क्लासिक और थाईलैंड ओपन में हार गयी थीं। अंकिता ने जीत के बाद कहा कि यहां हालात काफी कठिन थे पर। तेज हवा के कारण खेलना कठिन हो रहा था। मेरी शुरुआत अच्छी रही जिसका मुझे लाभ मिला।
फिलिप आईलैंड ट्रॉफी के दूसरे दौर में पहुंची अंकिता
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय