दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 28 अगस्त से 3 सितंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लाॅक लेकर रेल विकास के कार्य को अंजाम देगी। इस कारण से रेलवे ने 4 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि 6 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट व शार्ट-ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा।
चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित
वहीं एक ट्रेन को रिशेड्यूल कर चलाने तथा ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को 28,30, 31 अगस्त और 1 व 2 सितंबर को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गोंद बिहार, मुरी होकर चलाने का निर्णय लिया है। साप्ताहिक रोलिंग ब्लाॅक के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ और ट्रेनें भी प्रभावित होगी।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी
28, 29, अगस्त और 2 व 3 सितंबर को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा मेदिनीपुर आद्रा मेमू का परिचालन रद्द रहेगा।
29,31 अगस्त और 3 सितंबर को ट्रेन नंबर 08647/08648 आद्रा बराभूम आद्रा मेमू का परिचालन रद्द रहेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रिशिडि्यूल होकर चलेगी
28, 30, 31 अगस्त और 1 व 2 सितंबर को ट्रेन नंबर 18036 हटिया खड़गपुर एक्सप्रेस को हटिया स्टेशन से तीन घंटे लेट से खड़गपुर की ओर रवाना किया जाएगा।