शाहजहांपुर के मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले सोमवार दोपहर को कार्यक्रम स्थल पर कूलर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना मीडिया गैलरी में घटित हुई। धुआं निकलता देख पुलिसवालों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कूलर में आग लगी थी। मुख्यमंत्री योगी मिर्जापुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने और राहत सामग्री बांटने आ रहे हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री पीड़ित लोगों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। इसे लेकर शिवमंगल सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में कार्यक्रम रखा गया। पंडाल में मंच के नजदीक ही मीडिया गैलरी बनाई गई थी, जहां बड़े-बड़े कूलर रखे गए थे। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मीडिया गैलरी में रखे एक कूलर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। धुआं निकलता देख कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। पुलिस प्रशासन के अफसर सकते में आ गए। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया। अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी, क्योंकि पंडाल में लोग बैठे हुए थे।
सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल पर कूलर में लगी आग....
आपके विचार
पाठको की राय