
अहमदाबाद । गुजरात सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए चार शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। यह नाइट कर्फ्यू 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक लागू होगा। इन शहरों में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट शामिल हैं। नाइट कफ्र्यू का समय रात 12:00 से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा। गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 247 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक नागरिक की मौत भी हुई है।
गुजरात में इससे पहले भी कुछ शहरों में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। हालांकि, अब देश में कम मामले सामने आने के बाद पहली बार किसी राज्य में नाइट कफ्र्यू लगाया जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में अब तक कुल मामले बढ़कर 2,65, 244 हो गए हैं। वहीं, मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4401 हो गई। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में अचानक तेजी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में 11,649 नए संक्रमित मिले, जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 9,489 रही। इसके अलावा 87 मरीजों की मौत भी हुई है।