मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक पांच मंजिला होटल में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी विशाल थी कि तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि आठ लोगों को वहां से बचाकर अस्पताल ले जाया गया है।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग प्रभात कॉलोनी स्थित गैलेक्सी होटल की दूसरी मंजिल पर लगी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।