बेंगलुरु दुनिया की दिग्गज इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कर्नाटक में बनेगा। राज्य के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि एलन मस्क की कंपनी टेस्ला राज्य में इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी। सीएम द्वारा केंद्रीय बजट से राज्य को मिलने वाले लाभों का जिक्र कर इसकी जानकारी दी गई है। 
येदियुरप्पा के बयान के मुताबिक अमेरिकी फर्म टेस्ला कर्नाटक में इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलेगी। राज्य के तुमकुर जिले में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनेगा। इसकी लागत करीब 7725 करोड़ रुपये आएगी और इससे 2.8 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
पिछले महीने, टेस्ला ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बेंगलुरु में कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया है। येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा था कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी राज्य की राजधानी बेंगलुरु में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर खोलेगी। टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलॉन मस्क ने पिछले साल ट्विटर पर कहा था कि कंपनी की योजना 2021 तक निश्चित रूप से भारत में एंट्री करने की है। टेस्ला इंडिया ने वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेंस्टीन को डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है। तनेजा टेस्ला में सीएफओ हैं, जबकि फेंस्टीन टेस्ला में ग्लोबल सीनियर डायरेक्टर, ट्रेड मार्केट एक्सेस हैं।