लखनऊ । उत्तरप्रदेश में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने कुल 295 आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। ऐसे में उनकी ओर से अपराध की रोकथाम और अपराध होने पर उसके जल्द खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिये गए थे। प्रदेश में इसी साल 10 जुलाई को ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से उत्तरप्रदेश के विभिन्न जनपदों में 295 घटनाओं का खुलासा किया है। इनमें 17 हत्या, 52 लूट/डकैती, 12 अपहरण, 9 बलात्कार/छेड़खानी, 171 नकबजनी/चोरी और 35 अन्य अपराधों से जुड़ी घटनाएं शामिल हैं।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत प्रदेश के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की मॉनिटरिंग सीधे थाने पर स्थापित कंट्रोल रूम में की जा रही है। साथ ही अभियान की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यालय द्वारा एक पोर्टल भी बनाया गया है।
इस अभियान के तहत 10 जुलाई के पूर्व प्रदेश भर के 73,519 स्थानों पर 93,878 सीसीटीवी कैमरों का फोकस रोड की ओर कराया गया था। इनमें से गोरखपुर जोन में 46,478 कैमरे थे।
प्रदेश में 10 जुलाई से 24 अगस्त के मध्य 1,15,846 स्थानों पर 2,42,505 नए सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया। इसके बाद प्रदेश में 23 अगस्त तक 1,83,365 स्थानों पर 3,36,383 कैमरे लगाए जा चुके हैं।
उत्तरप्रदेश में सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने 295 आपराधिक घटनाओं को सुलझाने में सफलता हासिल की
आपके विचार
पाठको की राय