ओंटारियो । कनाडा एक महिला का वजन इतना बढ़ गया था कि उसके बॉयफ्रेंड ने उसे यह धमकी दे दी कि अगर तुमने अपना वजन कम नहीं किया तो मैं तुम्हें छोड़ दूंगा। इस धमकी के बाद महिला बहुत आहत हुई, उसने अपने उस बॉयफ्रेंड को ही छोड़ दिया। दरअसल, कनाडा की 23 वर्षीय ब्रिटनी जैक्वीज का वजन 114 किलो हो गया था। इस पर उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उनपर वजन घटाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। ब्रिटनी उन दिनों वजन को लेकर इतने तनाव में थीं कि उनका आत्मविश्वास खोने लगा। 
हालांकि, उन्होंने ऐसे बॉयफ्रेंड को छोड़ना बेहतर समझा। ब्रिटनी ने बताया कि ब्रेकअप के बाद पिछले साल अगस्त में फेसबुक पर उनकी मुलाकात 23 वर्षीय मैट मोंटग्मरी से हुई, जो पेशे से पर्सनल ट्रेनर हैं। दोनों पहली ही मुलाकात में एक-दूसरे को पसंद करने लगे। ब्रिटनी ने बताया कि आप इसे पहली नजर का प्यार कह सकते हैं। ब्रिटनी और मैट के वजन में करीब 50 किलो का अंतर है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर अक्सर लोग उन्हें ताने मारते हैं। 
ब्रिटनी ने बताया मैं पहली मुलाकात को लेकर थोड़ी नर्वस थी। इससे पहले मैं जिस भी लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी, वे मुझे वजन कम न करने पर ब्रेकअप की धमकी देते थे। इससे मेरा आत्मविश्वास डोल गया था और मैंने तो वर्कआउट करना भी शुरू कर दिया था। ब्रिटनी ने बताया बाद में मुझे एहसास हुआ कि अगर मैंने ऐसा किया तो इसका मतलब हुआ है कि मैं खुद से प्यार नहीं करती हूं और मैं दूसरों की खूबसूरती की परिभाषा पर खरी उतरने के लिए खुद को बदल रही हूं। ब्रिटनी ने बताया मैं पक्की नहीं थी कि मुझे कोई ऐसा भी मिलेगा जो मुझसे सच्चा प्यार करेगा, मैं जैसी हूं मुझे उसी तरह से अपनाएगा लेकिन मैट के मिलने के बाद मेरी दुनिया बदल गई।