मुंबई: बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ डांसरों में से एक माने जाने वाले ऋतिक रौशन अपनी आगामी फिल्म ‘बैंग बैंग’ में मुश्किल लेकिन बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनकी सह-कलाकार कैटरीना कैफ का कहना है कि उन्होंने उनके मुकाबले का डांस करने के लिए कड़ी मेहनत की है। एक्शन और रोमांच से भरी इस फिल्म में कैटरीना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह फिल्म टॉम क्रूज और कैमरून डियाज द्वारा अभिनीत फिल्म ‘नाइंट एंड डे’ का रूपांतर है।
इस फिल्म के मुख्य गीत को लांच करने के दौरान यहां कल रात को कैटरीना ने कहा, ‘ऋतिक के साथ डांस करना बहुत बड़ी चुनौती थी। उनके डांस करने का ढंग बिल्कुल अलग है। आपको उनके तरीके का डांस करने के लिए बहुत अच्छा होना होगा। जब वे डांस करते हैं तो बिल्कुल सहज लगते हैं।’