जयपुर। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आह्वान पर 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर जयपुर के जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक  के पास शुरू हुआ महापड़ाव गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को प्रदेश भर के करीब 25 हजार से अधिक कर्मचारियों ने अर्ध नग्न प्रदर्शन कर निगम प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया। राजस्थान विधुत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने मांगें पूरी नहीं होने तक व लिखित आदेश जारी नहीं होने तक महापड़ाव जारी रखने का निर्णय लिया।

राजस्थान राज्य विधुत मंत्रालयिक संघ के प्रदेश भर के कर्मचारी भी महापड़ाव के समर्थन में कार्य बहिष्कार किया।प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि हजारों कर्मचारी जयपुर में आन्दोलनरत हैं।पहले दौर की वार्ता में कोई ठोस आदेश नहीं देने के कारण महापड़ाव जारी रहा। गुरुवार को 25 हजार से अधिक तकनीकी कर्मचारियों, मंत्रालयिक कर्मचारियों, फॉल्ट रिमूव टीम के भी सैकड़ों कर्मचारियों ने अर्ध नग्न प्रदर्शन किया। वहीं, आंदोलन के समर्थन में प्रदेश भर के सैकड़ों नए कर्मचारी जयपुर पहुंच रहे हैं। वहीं, बेजोड़ ने भी आंदोलन को सर्मथन देते हुए 25 अगस्त से सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया।