सरायकेला-खरसावां जिले के आरआइटी थाना की पुलिस ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के रामदाना मिनरल्स कंपनी में घुसकर रंगदारी मांगने और गोली मारने के प्रयास मामले में राजा सिंह से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस मामले में अधिकारिक रूप से कुछ बयां नहीं कर रही है। राजा सिंह की तलाश टाटानगर रेल थाना की पुलिस को टाटानगर स्टेशन पार्किंग के ठेकेदार नीरज दुबे पर फायरिंग और टेल्को सबुज कल्याण संघ के सामने अमरनाथ सिंह के गुर्गे रंजीत सरदार की हत्या मामले में टेल्को थाना की पुलिस को रही है। ठेकेदार पर फायरिंग मामले में जेल में बंद अपराधियों ने पुलिस को बताया था कि नीरज दुबे पर राजा सिंह ने भी गोलियां चलाई थी।
कंपनी में घुसकर ठेकेदार पर फायरिंग और हत्या के मामले....
आपके विचार
पाठको की राय