नई दिल्ली । जी20 समिट 2023 के लिए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। समिट में आने वाले सभी मेहमानों के लिए बुलेटप्रूफ कारें खरीदने का काम शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार 400 करोड़ रुपए की लगभग 50 बुलेटप्रूफ ऑडी कारें खरीदी जाएंगी, जो कि लेफ्ट हैंड ड्राइव के साथ आएंगे। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई की कौन सा मॉडल खरीदा जाएगा। लेकिन अनुमान है कि यह ऑडी ए8 एल हो सकती है। इस बुलेटप्रूफ सेडान का पुराना वर्जन भारत में 2017 में 9 करोड़ रुपए में लॉन्च किया गया था। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि इन्हें जर्मन से आयात किया जाएगा, जिसके चलते इनकी कीमत थोड़ी ज़्यादा होगी। जर्मन से मंगवाए जाने के कारण यह कारें लेफ्ट हैंड ड्राइव वाली होंगी और भारत में लेफ्ट हैंड ड्राइव वाली कारें चलाना गैरकानूनी है। इस तरह की गाड़ियों को भारत में समस्या आ सकती है।
जी20 समिट में 50 बुलेटप्रूफ ऑडी कारें खरीदी जाएंगी
आपके विचार
पाठको की राय