भोपाल । मध्य प्रदेश राज्य को एक और जिले की सौगात मिलने जा रही है। अ​ब छिंदवाड़ा की ​पांढूर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी तीन तहसीलों को मिलाकर पांढुर्ना को नया जिला बनाया जाएगा। यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांम सांवली में किया। गुरुवार को मुख्यमंत्री यहां पर  हनुमान लोक का भूमि पूजन करने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री ने ' महाकाल लोक' की तर्ज पर विकसित किए जा रहे छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध जाम सांवली हनुमान मंदिर में " हनुमान लोक" का विधि-विधान से भूमिपूजन किया। 26.50 एकड़ में बन रहे ' हनुमान लोक' के प्रथम चरण का कार्य 35 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। ' हनुमान लोक' की संपूर्ण लागत ₹314 करोड़ आने का अनुमान है।

सीएम शिवराज ने कहा कि ' हनुमान लोक' दिव्य तथा भव्य लोक भारत की आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि राम जी के आशीर्वाद से छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली में हनुमान लोक बनने जा रहा है। मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि महाकाल लोक की तरह ही हनुमान लोक भी करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्‍था का केंद्र बनकर उभरेगा। हनुमान जी का आशीर्वाद सभी प्रदेशवासियों पर बना रहे, यही कामना करता हूं।