सरायलखनसी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बुधवार की बीतीरात संदिग्ध परिस्थिति में दो रिहायशी मड़ई में आग लग गई। आगलगी की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रहा कि हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस की जानकारी के अनुसार पहाड़पुर निवासी देवेन्द्र यादव पुत्र रामाधार यादव गांव से बाहर दो मड़ई डालकर सपरिवार निवास करते है।बुधवार की रात खाना खाने के बाद वो और उसके परिजन सो रहे थे। रात करीब 12 बजे अचानक देवेन्द्र ने मड़ई से धुंआ निकलते देख कर परिवार के सदस्यों को जगाकर बाहर निकाला। इस बीच आग ने पूरी मड़ई के साथ बगल की मड़ई को भी जद में लिया।
आगलगी कि घटना में दूसरी मड़ई में बंधी दो भैस, एक बछड़ा और दो बकरीयों की जलकर मौत हो गई। वहीं पहली मड़ई में बीस हजार नगद, गेहू,चावल,,चौकी,कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण लगभग दो लाख तक का नुकसान हो गया। रात में ही पीड़ित ने घटना की सुचना पुलिस फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी मिलने ही रात में एसओ सरायलखंसी हरिशंकर सिंह फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।