जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानसिक विमंदित महिला एवं बाल कल्याण पुनर्वास गृह, जामडोली में बालक विंग के भवन निर्माण के लिए 3.92 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। गहलोत की इस स्वीकृति से 125 आवासीय क्षमता के मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह (बालक विंग) का निर्माण पूर्ण हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि लगभग 7.85 करोड़ रुपए की लागत के इस भवन के निर्माण के लिए 3.92 करोड़ की राशि पूर्व में निर्माण एजेंसी राज्य कृषि विपणन बोर्ड को उपलब्ध करवाई जा चुकी है। अब शेष राशि उपलब्ध करवाने के लिए यह स्वीकृति दी गई है। विशेष योग्यजन विभाग के अंतर्गत वर्तमान में जामडोली में बौद्धिक दिव्यांग/विमंदित महिलाओं एवं बालकों के पुनर्वास हेतु 250 क्षमता का पुनर्वास गृह संचालित है। अब उक्त पुनर्वास गृह का विस्तार करते हुए 125 आवासीय क्षमता के बालक विंग के भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।
मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में स्नातकोत्तर स्तर पर भौतिकी एवं गणित विषय के संचालन की स्वीकृति-राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में वर्तमान सत्र 2023-24 सें स्नातकोत्तर स्तर पर भौतिकी विज्ञान एवं गणित विषय का संचालन प्रारंभ करने की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 22 अगस्त को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्थान मिशन-2030 के शुभारंभ कार्यक्रम में संवाद के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी। संवाद के दौरान मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा जिनल सोनी ने मुख्यमंत्री से महाविद्यालय में स्नातकोतर स्तर पर भौतिकी विज्ञान एवं गणित विषय को प्रारंभ करने की मांग की थी।
जामडोली के भवन निर्माण के लिए 3.92 करोड़ रुपये स्वीकृत
आपके विचार
पाठको की राय