TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को कहा कि उसने कोलकाता में एक कंपनी के कई परिसरों पर छापेमारी के बाद आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किये, जिसके सीईओ टीएमसी सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी हैं।
लीप्स एंड बाउंड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन परिसरों पर 21-22 अगस्त को तलाशी ली गई।संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह कार्रवाई इस मामले में गिरफ्तार आरोपी सुजय कृष्ण भद्र के खिलाफ की गई, जो कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) थे। आरोप है कि कंपनी का इस्तेमाल करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन के लिए किया गया।
ईडी ने कहा कि सुजय कृष्ण भद्र अप्रैल, 2012 से मार्च, 2016 तक इस कंपनी में निदेशक थे। जबकि अभिषेक बनर्जी मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं।ईडी ने कहा, तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद और जब्त किए गए। 35 वर्षीय अभिषेक बनर्जी ने हमेशा गलत काम करने से इनकार किया है और ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित बताया है।