
भोपाल । अब भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठ गई है। रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का मुद्दा भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नई दिल्ली में रेलवे संसदीय स्थाई समिति की बैठक में उठाया। उन्होंने इस संबंध में अध्यक्ष राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में यह बात रखी। प्रज्ञा ने भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ईदगाह हिल्स का नाम बदलने का कहकर विवाद खड़ा कर चुके हैं।
इसके अलावा नवीन कार्यों के तहत मध्य प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए मुंबई से उज्जैन, सीहोर और संत हिरदाराम नगर होते हुए बलिया-छपरा-मुज्जफरपुर तक ट्रेन चलाने की मांग समिति के सामने रखी। उन्होंने कहा कि कई जगहों के लिए अभी सीधे ट्रेन नहीं हैं। ऐसे में इन ट्रेन के शुरू होने से यहां के लोगों को काफी आसानी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में समिति के सामने आई सभी आवश्यकताओं और मांगों को जल्द पूरा करने का अनुरोध किया।
100 करोड़ से तैयार हो रहा हबीबगंज स्टेशन
हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य जारी है। हबीबगंज स्टेशन को मार्च 2017 से पुन: विकसित करने का काम पीपीपी मोड पर चल रहा है। इसके लिए प्राइवेट कंपनी करीब 100 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। जबकि करीब 400 करोड़ से स्ट्रेशन के पास मॉल, अस्पताल और अन्य विकास कार्य कंपनी के द्वारा कराए जा रहे हैं। हालांकि यह समय से पीछे चल रहा है। रेलवे का दावा है कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्व स्तरीय स्टेशन व एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधा दी जाएगी।