झारखंड में हजारीबाग स्थित आरोग्यम अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान 2018 बैच के दारोगा शशांक कुमार की मौत हो गई। उनका निधन सोमवार की देर शाम हुआ। वे चतरा जिले के हंटरगंज निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र थे। वर्तमान में जंगल वार वेलफेयर नेतरहाट में पदस्थापित थे।
स्पष्ट नहीं हो सका मौत का कारण
वे हजारीबाग स्थित अपने रिश्तेदार के यहां किसी काम से आए हुए थे। उनकी मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उनका इलाज आरोग्यम अस्पताल के डॉ. मनीष कुमार ने किया। इधर, उनके निधन को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मोर्चरी में रखा है। स्वजन के आने के बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
पुलिस के पास भी नहीं है जवाब
स्थानीय पुलिस इसे लेकर कुछ भी कहने से बच रही है। हालांकि, अस्पताल में कुछ उनके जानने वाले पहुंचे थे। वे भी घटना से अनभिज्ञ थे या फिर कुछ भी बताने से कतरा रहे थे। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद ही इस मौत के कारणों का पता चल पाएगा।