नई दिल्ली से हावड़ा जा रही पूर्वा एक्सप्रेस से सोमवार की दोपहर आसनसोल स्टेशन पर एक मृत रेल यात्री को उतारा गया। माझी बाउरी नामक यात्री अपने परिवार के साथ स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहे थे। उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है। उन्हें बीरभूम जाना था।
दिल्ली रसोइए का काम करते था मृतक
स्वजनों ने बताया कि यात्रा के क्रम में अचानक वह शिथिल पड़ गए। आसनसोल में इसकी जानकारी रेलवे को दी और रेल कर्मियों की मदद से उन्हें उतारा गया। जांच के बाद पता चला उनकी मौत हो चुकी है। वह दिल्ली रसोइया का काम करने गए थे। रास्ते में तबीयत खराब की उन्होंने शिकायत की। जब आसनसोल स्टेशन पर उतारा गया, तो वहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
मुंबई मेल में 26 साल के मजदूर की मौत
तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत मतारी पंचायत के जियलगढ़ा गांव निवासी 26 वर्षीय मजदूर अरुण कुमार दास की मौत सोमवार की सुबह भुसावल स्टेशन पर हो गई। अरुण मुंबई में काम करता था। वह मुंबई मेल ट्रेन से घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान भुसावल स्टेशन पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और हृदयाघात से उसकी मौत हो गई।
ट्रेन में अचानक बिगड़ी तबीयत
उसके साथ वापस लौट रहे बाघमारा के लूती पहाड़ी गांव निवासी सोनू कुमार ने बताया कि मृतक अरुण उसके साथ मुंबई के मरीन ड्राइव के एक होटल में इटली डोसा बनाने का काम करता था। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद चर्च गेट स्थित जीटी हॉस्पिटल में उसका इलाज करवाया गया। तबीयत ठीक होने के बाद उसने वापस गांव लौटने की इच्छा जाहिर की। रविवार की रात मुंबई मेल से उसे लेकर मैं वापस लौट रहा था, इसी दौरान सोमवार की सुबह जब ट्रेन भुसावल स्टेशन पहुंची, तो अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। आरपीएफ की मदद से उसे रेल हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भुसावल रेल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को उसके मित्र को सौंप दिया। इसके बाद उसका शव लेकर साथी सोनू गोमो पहुंचा। शव घर ले जाने के बाद स्वजन के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।
घर का इकलौता कमाउ सदस्य था मृतक अरुण
शव लेने गोमो स्टेशन पहुंचे चचेरे भाई तारकेश्वर ने बताया कि अरुण अपने पिता का इकलौता पुत्र था। पत्नी के साथ-साथ मां और बहन की जिम्मेवारी इसी के ऊपर थी। उसकी असमय मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। विधायक प्रतिनिधि जगदीश कुमार चौधरी गोमो स्टेशन पहुंचे और स्वजन को सांत्वना दिया। विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा।