विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद के तौर पर शपथ ली। जयशंकर के अलावा आठ नवर्निवाचित राज्यसभा सांसदों को सोमवार सुबह संसद भवन के राज्यसभा कक्ष में शपथ दिलाई गई।भाजपा के नागेंद्र रे, केसरीदेव सिंह, बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और एस जयशंकर ने सांसद पद की शपथ ली है। टीएमसी से डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, प्रकाश चिक बड़ाइक, समीरुल इस्लाम और डेरेक ओब्रायन शामिल हैं।
सांसद पद की शपथ लेने के बाद जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट भी की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेते हुए बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राष्ट्र के लोगों की सेवा जारी रखने का अवसर देने के लिए गुजरात के लोगों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को धन्यवाद।