नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने के फैसले के बाद पब्लिक सेक्टर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने 700 और उससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले सभी नए ग्राहकों के लिए होम लोन, फोर और टू-व्हीलर लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी छूट की घोषणा की है। यह ऑफर 16 अगस्त, 2023 से 15 नवंबर, 2023 तक के लिए होगा। यह छूट अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों से होम लोन के टेकओवर के लिए भी बढ़ाई गई है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि की एफडी पर आम जनता को 3 से 7 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 से 7.50 फीसदी सालाना की ब्याज दरें देता है। बैंक की टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज दर 5 से 10 साल की अवधि के लिए आम जनता के लिए 6.70 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिक जमाकर्ताओं के लिए 7.20 फीसदी सालाना है। हाल ही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम और कार लोन पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी तक की कटौती की थी। इसके अलावा बैंक ने प्रोसेसिंग फीस को माफ करने की घोषणा भी की थी। इस कटौती के साथ होम लोन अब मौजूदा 8.60 फीसदी की जगह 8.50 फीसदी पर उपलब्ध होगा। दूसरी ओर कार लोन को 0.20 फीसदी सस्ता कर 8.70 फीसदी कर दिया गया है। बैंक की नई दरें 14 अगस्त, 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं।
यूबीआई ने प्रोसेसिंग फीस की माफ, होम और ऑटो पर मिलेगा फायदा
आपके विचार
पाठको की राय