लखनऊ: हर साल की तरह इस साल भी 25 अगस्त दिन शुक्रवार को भगवान झूलेलाल जी का चालीहा कार्यक्रम झूलेलाल मैदान में होना निश्चित हुआ है। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल चालीहा कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान झूले लाल जी की महाआरती में सम्मलित होंगी।
सिंधु सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी चेट्टी चंद मेला कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी, महामंत्री रतन मेघानी, कोष ड्याच सतेंद्र भावनानी, सुरेश छबलानी, तरुण संगवानी, श्याम कृष्णनानी हंसराज राज्यपाल, राजू जसवानी, नीरज राज्यपाल, दिनेश रायचंदानी ने बताया कि भगवान झूलेलाल जी का चालीहा राजधानी लखनऊ सहित पूरे उतर प्रदेश में 25 अगस्त को बहुत ही धूम धाम से मनाया जायेगा।
लखनऊ, कानपुर और बनारस में नदी के किनारे पूजा अर्चना कर भगवान झूले लाल जी की महाआरती कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसके अलावा आज सिंघी और पंजाबी समाज ने लखनऊ महापौर के नव निर्मित घर पर पौधे भी लगाए। जिसमें सिंधी समाज के साथ भारतीय पंजाबी समाज के अध्यक्ष अनिल बजाज भी शामिल हुए। इसके अलावा सिंधु नगर सिंधी पंचायत कृष्णा में सीवर लाइन डलवाने सहित सड़कों पर बारिश में पानी भर जाने सहित अन्य समस्याओं से उन्हे अवगत करवाया।