राखी सावंत के पति आदिल खान जेल से रिहा हो चुके हैं। जेल से बाहर आते ही आदिल ने राखी सावंत पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि राखी ने उनका बहुत शोषण किया। इतना ही नहीं आदिल ने राखी पर अपना न्यूड वीडियो बनाए जाने का भी आरोप लगाया है। आदिल का कहना है कि उन्हें ड्रग्स दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राखी सावंत अपनी मां के कैंसर के नाम पर लोगों को लूटती थीं!
राखी ने लगाए थे आरोप
बता दें कि राखी सावंत ने इस्लाम कुबूल करने के बाद आदिल से शादी रचाई थी, मगर कुछ वक्त बाद दोनों की शादीशुदा जिंदगी पटरी से उतर गई। राखी ने आदिल पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे, जिसके बाद आदिल को सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। अब वह बाहर आ गए हैं और उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
आदिल ने खुलासा किया राखी ने उनका न्यूड वीडियो बनाया था। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस अपनी मां के कैंसर के नाम पर लोगों को लूटती थीं और हर महीने एक-दो लाख रुपये का डोनेशन लेती थीं। जेल से बाहर आने के बाद आदिल खान दुर्रानी ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में राखी पर कई हैरान करने वाले आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा 'बहुत तकलीफें झेली हैं मैंने बता नहीं सकता कि इन छह महीनों में मेरे ऊपर क्या बीती है। मां और पापा समेत पूरे परिवार ने क्या झेला है, मैं नहीं बता सकता। लेकिन मैं खुश हूं कि बाहर हूं और बता सकता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ था।'
आदिल ने कहा कि वह राखी की पूरी सच्चाई सबके सामने लेकर आएंगे। राखी ने उन्हें केस में फंसाया, उन्हें किस कारण से जेल जाना पड़ा। इंटरव्यू के दौरान आदिल ने कहा कि राखी जैसी औरतें होती हैं ना उनसे बात करना भी बहुत खतरनाक है। आदिल ने कहा, 'राखी मेरे से 19 साल बड़ी है। मैं उसे इतना प्यार करता था। उसकी मां को भी मैं बहुत प्यार करता था। सच कहूं तो मैं उसकी मां का फेवरेट इंसान था।' आदिल ने यह भी कहा, 'राखी ने मेरा न्यूड वीडियो बनाया और कहा कि मेरा और आदिल का बच्चा गिर गया। लेकिन वह प्रेग्नेंट नहीं हो सकती। कुछ दिक्कत की वजह से उसने अपना यूट्रस रिमूव कराया था।'