हॉकी इंडिया ने चीन के हांगझोऊ में होने एशियाई खेलों की तैयारी के लिए सोमवार से बंगलूरु में शुरू होने वाले राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए रविवार को 39 सदस्यीय पुरुष टीम के संभावित कोर समूह की घोषणा की। इस शिविर का आयोजन 21 अगस्त से 18 सितंबर तक बंगलूरु के साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) में होगा। इस दौरान खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने का भी मौका मिलेगा।
एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक होगा। इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में रिकॉर्ड चौथी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान के खिलाफ एशियाई खेलों में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत को पूल ए में पाकिस्तान, जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ रखा गया है।
कोर समूह के 39 खिलाड़ियों की सूची:
गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, पीआर श्रीजेश, सूरज करकेरा, पवन, प्रशांत कुमार चौहान।
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंदर कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, गुरिंदर सिंह, जुगराज सिंह, मनदीप मोर, नीलम संजीप जेस, संजय, यशदीप सिवाच, दिपसन टिर्की, मंजीत।
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांता शर्मा, राजकुमार पाल, सुमित, आकाशदीप सिंह, गुरजंट सिंह, राहील मौसीन, मनिंदर सिंह।
फॉरवर्ड: एस. कार्थी, मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, पवन राजभर।