जयपुर । मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राजस्थान के आठ ज़िलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाए हैं। बादलों और सूरज की आंख-मिचौली जारी है। मानसून के इतिहास में अगस्त महीने में इस बार सबसे कम बारिश रिकॉर्ड होने के आसार हैं। यह चिंता की बात है। अब तक सामान्य से 40 प्रतिशत कम बारिश हुई है।मौसम विभाग ने आज आठ ज़िलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
इनमें झालावाड़, राजसमंद, पाली, जोधपुर, बीकानेर, जालौर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में बादलों की गरज और आकाशीय बिजली की चमक के साथ हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वी राजस्थान रीजन के फतेहपुर सीकर में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस और पश्चिम में राजस्थान रीजन के चूरू में अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर में अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रहा।