सूचना ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म "मिशन मंगल" की शूटिंग को लेकर एक ट्वीट ‎किया है। उन्होंने जानकारी दी है ‎कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‎'मिशन मंगल' की शू‎टिंग शुरू हो गई है। इस ‎फिल्म के कलाकारों की टीम में सिद्धार्थ मलहोत्रा शामिल होने के लिए तैयार हैं। तरण ने ट्वीट ‎‎लिखा ‎कि "आज मिशन मंगल की टीम लखनऊ में अपनी शूटिंग शुरू कर देगी, जिसमें सिद्धार्थ मलहोत्रा और रश्मिका मंदाना हैं। इसे शांतनु ने डायरेक्ट किया है।"इस पर अपना रिएक्शन देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, "गुड लक गाइज, आपसे जल्द मुलाकात होगी। हैशटैग मिशन मंगल।" यह जासूसी थ्रिलर फिल्म भारत के सबसे महत्वाकांक्षी गुप्त ऑपरेशन पर आधारित है और 1970 के दशक की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। यह पाकिस्तान के दिल में एक भारतीय मिशन की कहानी है। इस फिल्म परवेज को शेख द्वारा लिखा गया है और इस साल के अंत में रिलीज होने की उम्मीद है।