रीवा में शनिवार की शाम सामान थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक आर्मी जवान की दुखद मौत हो गई। हादसे के एक दिन पहले शुक्रवार को ही जवान बेटे का पिता बना था। उसकी पत्नी ने संजय गांधी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। इसी दौरान आर्मी जवान अस्पताल से घर की ओर जा रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित हुई और वह ट्रक की चपेट में आ गया।
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आर्मी जवान को गंभीर हालात में संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।जानकारी के अनुसार सड़क हादसे का शिकार हुआ आर्मी जवान रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र स्थित बदवार गांव का रहने वाला था।
30 वर्षीय आर्मी जवान सनी पटेल असम में कांस्टेबल के पद पर पोस्टेड थे। पत्नी की डिलेवरी की खबर सुनकर वह छुट्टी लेकर रीवा अपने गांव बदवार आए हुए थे। परिवार में बेटे के जन्म के बाद खुशियों का माहौल था, लेकिन दुखद हादसे ने खुशियों के पल को मातम में बदल दिया।
पुलिस के मुताबिक आर्मी जवान सनी पटेल जैसे ही सामान थाना क्षेत्र स्थित नए बस स्टैंड के समीप पहुंचे और सामने से जा रहे ट्रक के बाएं ओर से आगे निकलकर मुड़ने का प्रयास किया तो सामने अचानक गाय आ गई। जवान ने गाय को बचाते हुए बाइक निकालने की कोशिश की तभी उनकी बाइक अनियंत्रित हो कर ट्रक से टकरा गई और वह ट्रक के चपेट में आ गए।
दर्दनाक हादसे में सेना के जवान सनी पटेल बुरी तरह घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। तत्काल मौके पर पहुंचीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को गंभीर हालात में संजय गांधी अस्पताल ले जाकर कर भर्ती करवाया जहां उपचार के दौरान देर आर्मी जवान ने की मौत हो गई।