तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक महिला के पास से 47 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। कस्टम विभाग ने महिला के पास से 800 ग्राम की सोने की कई चेन बरामद की हैं। खबर के अनुसार, महिला सिंगापुर से लौटी थी। कस्टम विभाग को खूफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर त्रिची एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने महिला को रोक लिया और उसके सामान की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान अधिकारियों को महिला के सामान से 800 ग्राम की सोने की चेन बरामद हुईं।इन सोने की चेन की अनुमानित कीमत करीब 47.36 लाख रुपये आंकी गई है।बीते महीने ही दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने करोड़ों रुपए का सोना जब्त किया था। यह सोना तस्करी कर भारत लाया गया था लेकिन कस्टम विभाग की सतर्कता से आरोपी पकड़ा गया।

उज्बेकिस्तान का एक नागरिक ज्वैलरी के रूप में कुल 16 किलो सोना लेकर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था। कस्टम विभाग को पहले से ही आरोपी के बारे में इनपुट मिल गया था। आरोपी उज्बेकी नागरिक जैसे ही दिल्ली पहुंचा तो कस्टम विभाग ने उसे दबोच लिया। जब्त किए गए सोने का बाजार मूल्य करीब 8.16 करोड़ रुपये आंका गया था।