वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी दूसरे नंबर पर पहुंच गये हैं। इस तरह से चुनाव में भारतीयों की दिलचस्पी और बढ़ती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार रिपब्लिकन पार्टी के भीतर उम्मीदवारों की रेस में भारतीय मूल के अमेरिकी विवेक रामास्वामी तेजी से आगे बढ़ते दिख रहे हैं। एक नए सर्वे में वह फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेंटिस के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एमर्सन कॉलेज सर्वे के मुताबिक डिसेंटिस और रामास्वामी 10-10 प्रतिशत के साथ बराबरी पर हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 56 प्रतिशत समर्थन के साथ सबसे आगे हैं। एमर्सन के ताजा पोलिंग सर्वे को डिसेंटिस के लिए बुरी खबर की तरह देखा जा रहा है। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेंटिस की लोकप्रियता जून में 21 प्रतिशत पर थी, जो कि अब 10 प्रतिशत पर है। वहीं रामास्वामी पहले के महज 2 प्रतिशत से बढ़कर अब 10 फीसदी की पसंद के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार सर्वेक्षणकर्ताओं को रामास्वामी की तुलना में डिसेंटिस समर्थकों का समर्थन अस्थिर सा लगा। रामास्वामी समर्थकों में से लगभग आधे ने कहा कि वे निश्चित रूप से उन्हें वोट देंगे। जबकि डिसेंटिस समर्थकों में से सिर्फ एक-तिहाई ने ही ये भरोसा दिलाया। इस बीच 80 फीसदी से ज्यादा ट्रंप समर्थकों ने कहा कि वे निश्चित तौर पर पूर्व राष्ट्रपति को वोट देंगे। बता दें कि यह सर्वे तब जारी हुआ, जब डिसेंटिस की उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले सुपर पीएसी का एक मेमो लीक हुआ। राजनीतिक समिति के मेमो में डेसेंटिस से रामास्वामी को चूर-चूर करने की बात कही गई थी। एमर्सन कॉलेज पोलिंग के कार्यकारी निदेशक स्पेंसर किमबॉल ने कहा कि रामास्वामी ने पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री वाले मतदाताओं का साथ हासिल किया है। अब 35 वर्ष से कम उम्र के मतदाताओं में से केवल 15 प्रतिशत ही उनके साथ बचे हैं।
भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में दूसरे नंबर पर
आपके विचार
पाठको की राय