इस्लामाबाद । पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई जहां चरम सीमा पर है, वहीं गरीबों को रोटी नसीब होना मुश्किल हो रहा है। जानकारी के अनुसार कंगाली की दहलीज पर खड़े पाकिस्तान में एक बार फिर आटे की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है। कीमतों में इतनी ज्यादा बढ़ोत्तरी ने गरीब पाकिस्तानियों की थाली से दो वक्त की रोटी तक छीन ली है। जानकारी के मुताबिक कार्यवाहक सरकार ने पूरे पाकिस्तान में यूटिलिटी स्टोर्स पर आटे की कीमतों में भारी वृद्धि की है। लाहौर मे यूटिलिटी स्टोर्स में 20 किलो आटे की थैली की कीमत में 1544 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 10 किलो की कीमत में 772 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस वृद्धि के बाद पाकिस्तान में 20 किलो आटे की कीमत 1296 रुपये से बढ़कर 2840 रुपये हो गई है, जबकि 10 किलो बैग की कीमत 1420 रुपये हो गई है। इससे पहले, पंजाब की प्रांतीय राजधानी के खुले बाजार में 20 किलो आटे के बैग की कीमत 2,900 रुपये तक थी। जानकारी के मुताबिक, खुले बाजार में 40 किलो गेहूं की बोरी की कीमत 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 4800 रुपये के पार पहुंच गई है। गेहूं की कीमत में बढ़ोतरी के कारण लाहौर में 20 किलो आटे की थैली दुकानदारों ने 2,930 रुपये में बेची, जबकि 10 किलो की थैली 1,470 रुपये में बेची जा रही है।
पंजाब में बाजार मामलों के सचिव ने कहा कि उनकी टीम गेहूं माफियाओं की गतिविधियों पर नजर रख रही है और पूरे प्रांत में डिप्टी कमिश्नर और कमिश्नर लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि छापेमारी की कार्रवाई के कारण अब तक हजारों टन गेहूं को पकड़ा जा चुका है, जिन्हें जल्द ही बाजार के लिए जारी किया जाएगा। वहीं, पाकिस्तान के कराची में आटे की कीमतें 3200 रुपये प्रति 20 किलोग्राम बैग के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। ऐसे में लोगों को एक किलो आटा के लिए 160 रुपये से अधिक खर्च करना पड़ रहा है, क्योंकि खुदरा व्यापारी इसमें अपना कमीशन भी शामिल कर रहे हैं।
पाकिस्तान में 142 रुपये किलो बिक रहा आटा, गरीबों का हो रहा जीना मुहाल
आपके विचार
पाठको की राय